• Tue. Nov 12th, 2024

नालंदा ।बेटी की शादी का कार्ड बाटने निकली मां की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Nov 5, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड बाटने के लिए निकली मां की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।मृतिका चंडी थाना क्षेत्र के नारसंडा गॉव निवासी विजय राम की पत्नी सुलेखा देवी है ।परिवार के लोगो ने बताया की सुलेखा देवी की 7 बेटी है जिसमे दो बेटी की शादी हो चुकी है और तीसरी बेटी की शादी 24 नवंबर को होने बाला है जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी रविवार को सुलेखा देवी अपने दामाद मंटू के साथ बाइक पर सबार होकर बेटी की शादी का कार्ड बाटने के लिए अपनी बहन के यहाँ सोहसराय आइ थी शादी की कार्ड बाटने के बाद अपने दामाद के साथ मोटर साइकिल पर सबार होकर अपने सबसे छोटी बेटी को गोद मे लेकर बापस लौट रही थी इस दौरान सुलेखा अपनी बेटी को बाइक पर ही दूध पिला रही थी इसी दौरान भगणविगहा में ब्रेकर के पास बाइक से गिर गई जिससे वो जख्मी हो गई ।आननं फानन में महिला को निजी क्लीनक में भर्ती कराया गया जहाँ से चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर किया सदर अस्पताल पहुचने के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोसित कर दिया जिसके बाद शादी की खुशी मातम में बदल गया

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger