• Tue. Dec 3rd, 2024

हत्या के विरोध में बिहार शरीफ बारबिगहा रोड को झमटापर गांव के पास किया जाम

Jul 25, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।हत्या के विरोध में सारे थाना क्षेत्र के झमटापर गांव के पास बिहारशरीफ बरबिगहा मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया की सारे थाना क्षेत्र के झमटापर गांव निवासी अदालत पासवान के 28 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार की शेखपुरा में पिट पिट कर हत्या कर दी गई है। ग्रामीण और परिवार के लोगों द्वारा शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया है। कौशलेंद्र कुमार क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन का काम करता था उसी सिलसिले में शेखपुरा गया था उसी दौरान पिट पिट कर हत्या कर दिया गया इस मामले में शेखपुरा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद सारे थाना की पुलिस घटना स्थल पहुचकर लोगों को समझाने में जुट गए है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger