• Sun. Dec 1st, 2024

सरकारी वकील ही नहीं बल्कि बाल काल से हमारे अभिभावक भी थे दशरथ बाबू _सांसद कौशलेंद्र

Oct 30, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क । नालंदा सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने सरकारी वकील सह नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य दशरथ प्रसाद जी के मृत्यु होने के पश्चात उनके परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में ईश्वर से उन्हें सहनशक्ति प्रदान करने की कामना किये। सांसद श्री कुमार ने बताया कि दशरथ प्रसाद जी का मुझे सानिध्य शैक्षणिक जीवन काल से ही मिलते आ रहा है। आज उनकी उनकी मृत्यु से हम अपना एक एक अभिभावक को खो दिए हैं। सांसद श्री कुमार ने उनके पुत्र एवं उनके परिवार के सदस्यों को हिम्मत एवं दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील किये। सांसद श्री कुमार ने बताया कि मृत्यु सत्य है एवं इनके किए गए कार्य ही इनकी पहचान होगी। सांसद श्री कुमार ने बताया कि दशरथ बाबू सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर का हिस्सा लेते थे। ये नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के रूप में भी अपना योगदान दिए। सांसद श्री कुमार ने शोकाकुल परिवार को हिम्मत बढ़ाते हुए दिखे सुख-दुख में दशरथ बाबू के परिवार के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिए। सांसद श्री कुमार के साथ श्रीमती जया वर्मा संयुक्त सचिव नालंदा जिला अधिवक्ता संघ, अधिवक्ता नीतू कुमारी, संजय कुमार अधिवक्ता,अरुण कुमार, डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी अमित कुमार अधिवक्ता गोपाल कुमार सिंह सहित लोग उपस्थित थे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger