• Mon. Sep 16th, 2024

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में सावन महोत्सव का किया गया आयोजन ,छत्राओ के बीच कराया गया प्रतियोगिता

Aug 17, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।खंदक पर स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में श्रावण माह के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं – राखी, पेंटिंग, मेहंदी, निबंध एवं हरी सब्जी एवं फल परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग नर्सरी से वर्ग द्वितीय की छात्राएं हरी-हरी सब्जी, फल परिधान धारण कर प्रतियोगिता में भाग लिए । इस प्रतियोगिता में वर्ग नर्सरी की छात्रा उमैजा तनवीर प्रथम, LKG की अपूर्वा राज द्वितीय, यूकेजी की छात्रा विदिशा तृतीय स्थान पर चयनित किए गए । पेंटिंग प्रतियोगिता में वर्ग सप्तम की अंजली कुमारी प्रथम, निहारिका सिंह द्वितीय एवं कृति रानी तृतीय स्थान पर चयनित हुई, वर्ग छठी की नीति कुमारी प्रथम एवं रचना कुमारी द्वितीय स्थान पर चयनित किए गए, वर्ग पंचम की छात्रा स्पर्ज़ा प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय एवं अद्वैता तृतीय स्थान पर चयनित किए गए,
मेहंदी प्रतियोगिता में वर्ग दशम की जिया गोयल एवं मुस्कान प्रथम एवं वर्ग दशम की अदिति शकुंतला, वर्ग नवम की पंचम कुमारी द्वितीय स्थान पर चयनित किए गए । राखी प्रतियोगिता में वर्ग तृतीया की जिया कुमारी प्रथम, संस्कृति गौरव द्वितीय, प्रियंका कुमारी तृतीय, वर्ग चतुर्थ की छात्रा स्वाति कुमारी प्रथम, वर्ग पंचम की छात्रा सुमैया प्रवीण प्रथम आराध्या द्वितीय वर्ग छठी की छात्रा अदीबा फातिमा प्रथम एवं बंधन कुमारी द्वितीय स्थान पर चयनित किए गए। इन सभी छात्रों को निर्देशिका महोदय खुशबू सिंह के द्वारा परितोषित किया गया। हरी सब्जी एवं फल परिधान प्रतियोगिता का मुख्य संदेश छात्राओं को हरी सब्जी एवं फल के प्रति जागरूक करना है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger