पर्यटन विभाग और नालंदा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राजगीर महोत्सव में शामिल लोक समूह गायन एवं लोक समूह नृत्य में संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल की छात्राएं दोनों विधाओं में द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित किए गए । जिला प्रशासन द्वारा समूह गायन के लिए आरोही सिंह ,कोमल कुमारी, चांदनी भारती ,नंदिनी भारती ,रागिनी सिन्हा ,सुप्रिया कुमारी ,साक्षी कुमारी को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान किए साथ ही साथ लोक समूह नृत्य के लिए तनु प्रिया , सृष्टि कुमारी ,सानिया कुमारी ,कृति रानी ,सलोनी कुमारी, प्राची कुमारी, इंशा आलिया, पलक सिन्हा ,ईशा कुमारी ,अनुष्का कुमारी ,आराध्या सिंह एवं निहारिका सिंह को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया । इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय सचिव पंकज कुमार एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई दिए । विद्यालय निर्देशिका खुशबू सिंह ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय द्वारा प्रदत्त विभिन्न कला प्रशिक्षण जैसे संगीत ,नृत्य ,गायन खेल में अभिरुचि रखने वाले सभी छात्राओं को इन विधाओं से बढ़ चढ़ कर भाग लेने एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें एवं विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रौशन करने की सलाह दी ।