• Tue. Nov 12th, 2024

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में माता की नौ रूपो की अदभुत झाँकी

Oct 7, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।नवरात्र के मौके पर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में छात्राओं के द्वारा माता के नौ रूपो का भव्य झाँकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा माता की आरती, गायन, एवं नृत्य कार्यकम प्रस्तुत किये गये। इसके साथ ही रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग नवम् की अनिशा भारती, मोहनी कुमारी, अंकाक्षा सिन्हा, सारा एंजिला, समीक्षा, सृष्टि, अदिति एवं कोमल प्रथम स्थान के लिए चयनित किये गयें जबकि वर्ग सप्तम की नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, कृति रानी, खुशी रॉय, निहारीका सिन्हा एंव अंशु रानी उपविजेता रही। पेंटिंग प्रतियोगिता मे वर्ग तृतीय की मान्या प्रथम, मासूम द्वितीय एंव पटेल खुशी तृतीय विजेता घोषित किये गये। वर्ग चतुर्थ की गरिमा, प्रथम, वर्ग पंचम की स्प्रजा प्रथम, अद्वेता द्वतीय, एंव वर्ग सप्तम की पिहु प्रथम स्थान पर चयनित किये गये विद्यालय की निदेशिका खुशबू सिंह एंव सचिव पंकज कुमार ने नवरात्री के पावन अवसर पर छात्राओं एंव शहर के सभी निवासियो को हार्दिक शुभकामनाएँ दिये।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger