• Sat. Nov 23rd, 2024

जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की हुई बैठक

Sep 10, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में संबंधित अन्य विभागों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है. विभिन्न विभागों के बीच आपसी सहयोग व समन्वय से ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की पहुंच संभव है. उक्त बातें जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार ने कही. सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य, PRI सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिला स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआइ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस बैठक में सिविल सर्जन सहित,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमकुम कुमारी, जिला कार्क्रयाम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल, DCM साजिद हुसैन, DDA उज्जवल कुमार, पीएसआइ इंडिया के जिला प्रबंधक शशीकांत कुमार, C3 के अंजनी कुमारी, पिरलमल के जिला प्रतिनिधि सहित संबंधित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्ध है. इसके लिए विभाग चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी विकास से तालमेल स्थापित करते हुए उच्चतम सुविधा लोगों को उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है. विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में संबंधित अन्य विभागों का अपेक्षित सहयोग जरूरी है, ताकि हम अपने उद्देश्यों में कामयाब हो सकें. बाल स्वास्थ्य, सुरक्षित मातृत्व व परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं की जानकारी व लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में विभिन्न विभागों से प्राप्त सहयोग, समन्वय व समर्थन महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल संचालन में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराना जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक का उद्देश्य है.
क्रियान्वयन में सभी का सहयोग जरूरी :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य एक समग्र विषय है, जो केवल स्वास्थ्य विभाग तक सीमित नहीं है. स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अन्य विभागों की सक्रिय भागीदारी व सहयोग महत्वपूर्ण है. परिवार नियोजन कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ये केवल जनसंख्या स्थिरीकरण ही नहीं, बल्कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सुधार के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. परिवार नियोजन के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने व संबंधित सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में सभी विभागों से उन्होंने सक्रिय सहयोग की अपील की.
विभागीय सेवाओं को एकीकृत करने की जरूरत :
पीएसआइ इंडिया के जिला प्रबंधक शशीकांत कुमार ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता जरूरी है. सही जानकारी व जरूरी संसाधनों तक लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित कराने में विभिन्न विभागों का सहयोग महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन व लोक निर्माण जैसे विभिन्न विभागों की सेवाओं को एकीकृत करके परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक समग्र व सफल बनाया जा सकता है. दूरस्थ क्षेत्रों तक सेवाओं की पहुंच, आउटरीच में सुधार, संसाधनों की दक्षता, सही व स्पष्ट जानकारियों का प्रचार-प्रसार, बेहतर निगरानी व जन सहभागिता को बढ़ाने के लिहाज से भी ये बेहद कारगर हो सकता है.

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger