सिटी न्यूज़ डेस्क ।बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह सिंह के आहवाहन पर 30 अक्टूबर को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित महा धरना की सफलता को लेकर बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से पीडीएस दुकानदारों का दल पटना रवाना।इस मौके पर एसोसिएशन के नालंदा जिला प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेता को गुजरात सरकार के तर्ज पर प्रति माह 30 हजार रुपया मानदेय देने व बिहार कट्रोल ऑडर 2001 एवं बिहार कन्ट्रोल ऑडर 2007 मे निहित आदेश अनुकम्पा मे उम्र सीमा की वाध्यता नही होने का आदेश , सप्ताहिक छुट्टी, निलम्बन, अनुज्ञप्ति मे साझेदारी आदेश को लागू कराने के लिय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार के खिलाफ आज विधान सभा के निकट पटना के गर्दनीवाग मे आयोजित महाधरणा एवं विशात प्रदर्शन शामिल होने के लिए जिले से लगभग 500 पीडीएस दुकानदार रवाना हो रहे है। वहीं बरुण कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री ने बताया कि बिहार के 38 जिला के जन वितरण विक्रेता अपना हक हकुक को प्राप्त करने के लिय सभी प्रखण्ड के अपने दो नौमिनि के साथ अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए पटना पहुंचेंगें।