सिटी न्यूज डेस्क ।लहेरी थाना में 2 नवंबर को नरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने 21 वर्षीय पुत्र सिंकू कुमार के लापता होने का मामला दर्ज कराया था 3 नवंबर को मोबाइल फोन पर 1 लाख की फिरौती मांगी गई ।जिसमें बताया की फिरौती की रकम रजौली घाटी में पहुचने को कहा इसकी जानकारी लहेरी थान पुलिस को दी गई जिसके बाद नरेंद्र चौधरी बैग में 65 हजार रुपये लेकर सादे लिवास में पुलिस कर्मी के साथ बस में बैठ गया जैसे ही बस पावापुरी पहुची तो फोन आया पैसा पावापुरी में मोड़ के पास दस्तविन में रखने को कहा दस्तविन में पैसा रखने के बाद फोन आया की बस से बापस लौट जाओ रामचंद्रपुर बस स्टैंड में बेटा मिल जाएगा जिसके बाद नरेंद्र चौधरी लौट गया मगर पुलिस की टीम डस्टबिन पर नजर बनाए हुए थे करीव 1 घंटा बाद एक लड़का आया और डस्टबिन में रखे पैसा को खोजने लगा उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछ ताछ किया तो वो सिंकू कुमार ही निकला ।उसके बाद पुलिस उसे थाना लाकर पूछ ताछ किया तो बताया वीडियो गेम के सॉफ्टवेयर बनाने के लिए सडयंत्र किया था