• Wed. Jan 22nd, 2025

बाजार समिति में नवनिर्मित मछली मंडी का किया गया उद्घाटन

Jan 19, 2025
oplus_0

बिहार शरीफ के बाजार समिति प्रांगण में स्मार्ट सिटी परियोजना से निर्मित मछली मार्केट का रविवार को मेयर और उपमेयर द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बताया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से मछली मार्केट का निर्माण कराया गया है जो बतानुकूलित है। इसके अलावा खुदरा मछली विक्रेताओं के लिए सेड का निर्माण कराया गया है ताकि मछली विक्रेता अपने-अपने सेड में मछली बेच सके यह मछली मार्केट थोक एवं खुदरा दोनों विक्रेताओं के लिए निर्माण कराया गया है।जिसका आज उद्घाटन किया गया है मछली कारोबारी राजीव कुमार ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण कराया गया है जिसमें मछली के रखरखाव को लेकर कोल्ड स्टोरेज का भी निर्माण हुआ है ताकि मछली खराब ना हो सके इससे मछली व्यवस्थाओं में काफी उत्साह है

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger