• Sun. Dec 1st, 2024

बिहार थाना पुलिस ने 5 लोगों को चोरी के सोने चांदी के आभूषण के साथ किया गिरफ्तार

Jun 27, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।नालंदा पुलिस ने चोरी के वारदात का खुलासा करते हुए 5 लोगो को लाखों के सोने चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है। 16 जून से 20 जून के बीच महलपर मोहल्ला निवासी लक्ष्मी कांत सिन्हा के घर से 50 लाख के सामान की चोरी हुई थी। इस बीच परिवार के सभी लोग गया गये हुये थे 20 जून की शाम जब लौटे थे तो घर के दरबाजा का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर गोदरेज में रखे आभूषण और 50 हजार नगद चोरी कर फरार हो गया था। इस मामले में बिहार थाना की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपियों के पास से 27.49 ग्राम सोना के आभूषण,2 किलो 745 ग्राम चांदी के आभूषण,एक मोबाइल फोन और 15 हजार नगद बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी में चैनपुरा निवासी मो अखलाख, मो इम्तियाज,मो शमशाद, अलौदीया गांव निवासी रौशन सिंह और थरथरी निवासी दीपक कुमार शामिल है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger