• Sun. Dec 1st, 2024

न्यायालय से रोक लागाने के बावजूद विवादित जमीन पर कराया जा रहा है निर्माण कार्य

Apr 11, 2024
oplus_0

बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित शिवाजी नगर में विवादित जमीन पर न्यायालय द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था बावजूद इसके विवादित जमीन पर गुरुवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मामले में अधिवक्तता दीपक कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अवहेलना किया जारहा है इस मामले में न्यायालय को अवगत कराया जाएगा। प्रेम कुमार ने बताया कि जमीन पर कब्जा कर घर बनाया जारहा है यह मामला न्यायालय में चल रहा है न्यायालय द्वारा जमीन पर निर्माण करने करने पर रोक लगा दिया गया है फिर भी निर्माण कार्य कराया जारहा है। थाना भी गये मगर कोई कार्यवाई नही हुई। बताते चले कि एक जमीन मालिक से दो लोगो ने जमीन का खरीदारी किया था एक पक्ष द्वारा अपने हिस्से के जमीन में से बढ़कर दूसरे के हिस्से में मकान निर्माण कराने का आरोप लगा रहे है इस मामले में बिहारशरीफ एसडीओ कोर्ट से जमीन नापी कराने का आदेश दिया गया है और धारा 144 भी लगाया गया है फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया है मगर आज छुट्टी रहने के कारण निर्माण कार्य कराया जारहा है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger