सिटी न्यूज डेस्क ।संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन धूम – धाम से किया गया समापन समारोह में यातायात डीएसपी सुनील कुमार सिंह एवं चुनाव आयोग के ब्रांड अम्वेस्डर आसुतोष कुमार मानव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर डीएसपी सुनील कुमार सिंह अपने भाषण में छात्राओं को तीन मंत्र / सुझाव बतलाये योग का महत्त्व , शिक्षकों का समय के साथ अपडेट रहकर छात्राओं को शिक्षित करना एवं प्रशासन आपलोगो के हिफाजत के लिए सदैव तत्पर है तथा समय पर ११२ नंबर डायल कर आपातकाल सेवा ले सकते है। आज के खेल उत्सव का मुख्य आकर्षण मंत्रोच्चारण के साथ योगा का विभिन कला प्रदर्शन , खो-खो , कब्बड्डी , टनल -बॉल ,रस्सी कूद , टग ऑफ़ वॉर एवं क्रिकेट रहा। सुमन , अदिति,पुष्पा, कोमल, अंशिका पटेल, नैना, स्नेहा,सोना, ने उत्कृष्ट योगा की विभिन कला प्रदर्शन कर मुख्य अतिथियो का धयान आकर्षित किये। खो-खो प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप के दशम की अंशु , देवी यादव, सबनम, सायिका , तंजीला , श्रेया वर्ग नवम की अराध्या वर्ग अष्ठम एवं सप्तम की श्रेयांशी एवं अनिशा भारती एवं अन्य विजयी घोषित हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में खुसतर, अभिलाषा , जिया गोयल ,सानिया , रिमझिम , रश्मि , प्रिया , बरखा , श्रुति, आरोही एवं आलिया विजय घोषित किये गए। टनल- बॉल प्रतियोगिता में अराध्या , सोनम अनमोल,रक्षा गुप्ता,रमशा, रिया राज एवं अन्य प्रथम स्थान प्राप्त किये। म्यूजिकल चेयर की हिरल ,अनन्या , राधिका , मान्या , अलावया तथा अन्य छात्राओं ने अपना प्रथम स्थान सुनिश्चित किया। टग ऑफ़ वॉर प्रतियोगिता में वर्ग छह की संध्या, कोमल, साक्षी, सलोनी, अराध्या, आशिता शबनम,अर्चना,भवानी इत्यादि ने प्रथम स्थान पर विजेता घोषित हुए। छात्राओं के खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए विद्यालय निदेशिका खुशबू सिंह एवं सचिव पंकज कुमार ने खूब खेलो एवं खूब पढ़ो का सलाह दिए।