• Sun. Dec 1st, 2024

महानंदपुर पुर गांव में एक किशोर को मारी गोली

Jun 8, 2024
Oplus_0

दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव में भैस चरा रहे अजय यादव के पुत्र गोरे लाल को गोली मार दिया जिससे वो गभीर रूप से जख़्मी हो गया। जख़्मी को परिवार बालों ने आननं फ़ानन में इलाज के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में विम्स अस्पताल रेफर कर दिया मगर जख्मी के परिवार द्वारा निजी क्लीनक लेजाया गया। जख़्मी गोरेलाल के पिता अजय यादव ने बताया कि श्री राम नगर निवासी मुन्ना महतो से ईंट के पैसा को लेकर विवाद चल रहा है पूर्व में भी मारपीट किया था और महानंदपुर गांव के खंदा में गोरे लाल को गोली मार दिया। गोली सीना के नीचे लगा है और स्थिति नाजुक बताई जारही है। सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया जख़्मी का इलाज जारी है आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जारही है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger