• Sun. Dec 1st, 2024

जयराम पासवान ने कहा नालंदा के पासवान है एक जुट

May 26, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क ।बिहराशरीफ के गीतांजलि होटल में पासवान समाज की बैठक की गई थी जिसमे इंडिया गठबंधन के कई स्थानीय नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान कुछ लोगों ने कहा हमलोगों के नेता चिराग पासवान है इस दौरान लोग बैठक का बहिष्कार कर चलते बने जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में अखिल भारतीय दुसाद उत्थान परिषद के जिलाध्यक्ष जय राम पासवान ने कहा कि हम लोगो का समाज नीतीश कुमार और स्व राम विलास पासवान में आस्था रखते है, कुछ लोग दलाल किस्म के लोग है जो इधर उधर पैसे के लोभ में करते रहते है नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार इस बार 4 लाख से अधिक वोट से चुनाव जीतेंगे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger