• Sat. Jul 27th, 2024

नीतीश कुमार के सलाहकार रूठे वोटर को मनाने पहुचे डियावा बिगहा गांव

May 21, 2024
Oplus_131072

सिटी न्यूज़ डेस्क। हिलसा अनुमंडल के डियावा बिगहा गांव में पानी की निकासी, बिजली की समस्या और डियावा रेलवे हॉल्ट को स्टेशन बनाने की मांग को लेकर इस वार किसी को भी बोट देने से इनकार किया था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार मनीष वर्मा मंगलवार को डियावा बिगहा गांव पहुचे,जहां ग्रामीणों ने मनीष वर्मा को गांव की समस्या से रूबरू हुए। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग हमेशा एनडीए के पक्ष में वोट करते है मगर चुनाव जीतने के बाद ना तो कभी सांसद आते है और ना ही स्थानीय विधायक। हमलोग गांव की समस्या को लेकर सभी जगह गये मगर समस्या का आज तक निदान नही हुआ। मनीष वर्मा ने कहा इस गांव की जो भी समस्या है चुनाव के बाद उसका निदान किया जायेगे । उन्होंने कहा एनडीए बिहार में 40 सीट और देश मे 400 से अधिक सीट पर जीत हाशिल करेंगे। और डियावा गांव के लोग कौशलेंद्र कुमार को अपना बहुमूल्य वोट देने को तैयार हुए है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger