सिटी न्यूज़ डेस्क।नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नामांकन के पहले ही दिन समाहरणालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में समर्थक फूल मालाओं से लाद दिया समर्थकों की भीड़ देखकर सांसद भी काफी उत्साहित दिखे। बताते चले कि चौथी वार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कौशलेंद्र कुमार पर भरोसा जताते हुए इन्हें अपने गृह जिला का उम्मीदवार बनाया है। कौशलेंद्र कुमार पर्चा दाखिल के बाद सीधे श्रम कल्याणकेंद्र के मैदान पहुचे, जहां एनडीए गठबंधन के नेताओ ने जिले के पहला चुनावी सभा मे शामिल हुये। इस मौके पर लोजपा रामबिलास के रास्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा इंडिया गठबंधन के लोगों अगर आगये तो गरीबो को मुफ्त में मिलने बाला 5 किलो अनाज खत्म कर देगें उज्बल योजना बंद कर देंगे इसी की साजिश चल रही है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा राजद आतंकबादी और उग्र बादी को संरक्षण देने बाली पार्टी है। चुनाव में कोई माय समीकरण और बाप समीकरण काम नही आया। राजद ने हर समाज के लोगो को लड़ाने का काम किया है राजद के लोगो ने अपराधियो का साम्राज्य बनाया है। वही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा जब जब चुनाव आता है तो लालू जी कहते है आरक्षण खत्म हो जाएगा शायद लालू जी याद नही की उनके राज्य में अति अति पिछड़ा को आरक्षण नही मिला था नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा को आरक्षण दिया। उन्होंने कहा हमलोग एक कानून लेकर आये है बिहार में बालू माफिया ,शराव माफिया और जमीन माफिया को जेल भेजने काम काम करेंगे नही तो उन्हें बिहार छोड़कर झारखण्ड जाना पड़ेगा