• Wed. Nov 6th, 2024

महानगर के तर्जपर बिहराशरीफ में खुला शाही दरबार फैमली रेस्टुरेंट

May 12, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।बिहराशरीफ के गांधी पार्क के सामने बेलक्षी मार्केट में मदर डे के मौके पर शाही दरबार का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जदयू के रास्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार,पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, बिहराशरीफ विधानसभा के पूर्व जदयू उम्मीदवार के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद थे। इस मौके पर रेस्टोरेंट के संचालक बंटी सिंह और ऋषि सिंह ने बताया कि अन्य रेस्टोरेंट से इस रेस्टोरेंट में लोगो को अलग स्वाद मिलेगा यहां जो भी कुक को लाया गया सभी कुक पूरी तरह से प्रशिक्षित है इसके अलावे यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से बतानुकूलित है जी गर्मी के दिनों में लोगो को राहत देगी परिवार के लिये केविन की सुबिधा भी उपलब्ध है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger