• Tue. Nov 12th, 2024

रास्ट्रवादी जन काँग्रेस पार्टी के देश के एकलौता उम्मीदवार ने नालंदा लोकसभा से नामांकन का पर्चा किया दाखिल

May 13, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। देश का एक ऐसा पार्टी सामने आया है जो मात्र एक ही उम्मीदवार को लोकसभा के चुनावी दंगल में उतारा है वो भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से। सोमवार को रास्ट्रवादी जन काँग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार पासवान ने अपने समर्थकों के साथ मोगलकुआं से पैदल चलकर समाहरणालय पहुचे और नामांकन का पर्चा दाखिल किया। राजकुमार पासवान ने बताया कि हमारी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि जो भी चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग द्वारा निर्गत किया जाएगा वही चुनाव चिन्ह पार्टी का सिंबल होगा। उन्होंने बताया कि हमारा मुद्दा है सेना में पासवान रेजिमेंट का गठन करना और भ्रष्टाचार को समाप्त करना इसी मुद्दे को लेकर जनता के पास जायेगे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger