• Sun. Nov 3rd, 2024

नालंदा में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत 5 लोग हुये जख़्मी

Feb 5, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क ।बिंद थाना क्षेत्र के मदनचक गांव के पास आनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई जिस ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए हैं । सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है , जहां सभी का इलाज किया जा रहा है ।मृतक के परिवार वालों ने बताया कि सभी लोग दरवेशपूरा गांव से श्राद्धकर्म मे शामिल होने के बाद ऑटो पर सबार होकर अपना गांव चेरो जारहे थे ।उसी दौरान मदनचक गांव के पास तेजरफ्तार में आरही ट्रक से बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे ऑटो पर सवार कुल 6 लोग जख्मी हो गये । जख़्मी होने की सूचना मिलते ही बिंद थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुची और एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया जहाँ चिकित्सक ने पप्पू राम को मृत घोषित कर दिया ।जवकि जख़्मी हुये विन्दा राम ,रमणी देवी,विजय राम ,पुनित कुमारी,समुंद्री देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जारहा है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger