• Sat. Jul 27th, 2024

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा में श्रमदान से किया गया सफाई

Oct 1, 2023

भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 एवं स्वच्छता पखवाड़ा श्रमदान के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा के नालंदा रेलवे स्टेशन से नगर पंचायत नालंदा द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई l रैली को नगर पंचायत नालंदा, सिलाव, पावापुरी एवं राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत, 38 बिहार बटालियन के लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय एवं नप नालंदा के उपाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l रैली नालंदा रेलवे स्टेशन से नालंदा मोड, कपटिया होते हुए ऐतिहासिक धरोहर नालंदा खंडहर के पास श्रमदान कर समापन किया गया l रैली का नेतृत्व ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने किया इन्होंने कहा कि भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत पूरे देश में बड़े पैमाने पर श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है पिछले वर्ष स्वच्छ भारत सुंदर भारत बनाने के लिए हम सब ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया था इस बार स्वच्छ भारत एवं कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए आज हम सब एकजुट हुए हैं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कचरा मुक्त भारत एवं स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा प्रदान तथा प्रोत्साहित करना है हम धन्यवाद देते हैं 38 बिहार बटालियन के लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे एवं रोमन अधिकारी, एनसीसी कैडेडस, सृजन के कार्यकर्ता है व कलाकारों को, हम धन्यवाद देते हैं नगर पंचायत नालंदा के समाजसेवी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि,शिक्षकगण तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं नगर पंचायत नालंदा के सफाई कर्मियों को जिन्होंने आज रैली के साथ स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया है जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया l वहीं लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय ने कहा कि केवल एक दिन झाड़ू लगाने से स्वच्छता अभियान सफल नहीं होगा इसको अपने दैनिक जीवन में उतरने की जरूरत है जहां हम रहते हैं जहां हम काम करते हैं अपने आसपास परिवेश को सदैव साफ रखना होगा तभी आज का कार्यक्रम सफल माना जाएगा माननीय प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है कार्यक्रम में समाजसेवी नलिन मौर्य, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लाल बहादुर प्रसाद, वार्ड पार्षद रुदल पासवान सृजन के महामंत्री पृथ्वीराज, कला मंच के अरविंद कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार, नपं नालंदा के कुंदन कुमार,मोहम्मद अरमान एवं सफाई कर्मियों ने भाग लिया l

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger