• Sun. Apr 20th, 2025

स्कूल नहीं जाने का मन हुआ तो 10 साल के भाई-बहन ने रची झूठे अपहरण की साजिश, नालंदा पुलिस ने किया खुलासा

Mar 22, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क।बिहार शरीफ के महात्मा गांधी रोड में शनिवार की सुबह एक 10 वर्षीय बालक के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। बालक की छोटी बहन ने जो कहानी बताई, उससे सभी को लगा कि वाकई बच्चे का अपहरण हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लहेरी थाना की पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बालक सकुशल अपने ननिहाल में है। पुलिस टीम बालक को नानी के घर से लाकर थाने पहुंचाई, जहां बालक के बयान से पुलिस भी हैरान रह गई।

बालक ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने अपनी बहन को झूठ बोलने के लिए 10 रुपये दिए और एक दोस्त के साथ दीपनगर जाकर बस से सीधे नानी के घर चला गया। वहां से उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह नानी के घर में है।

बालिका ने पुलिस को बताया था कि कुछ कार सवार लोगों ने उसके भाई का अपहरण कर लिया और वह एक व्यक्ति को काटकर भाग निकली।

पुलिस ने बालक का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger