• Sun. Nov 3rd, 2024

पटना के दीघा में आयोजित ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे चैम्पियनशिप में नालन्दा की बेटियों ने लहराया परचम

Jan 29, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क ।4th ऑल – इंडिया रिपब्लिक कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 27 एवं 28 जनवरी को पटना के दीघा में किया गया | इस प्रतियोगिता में बिहार , बंगाल एवं झारखंड से लगभग 600 खिलाडियों ने भाग लिया | बिहार के मुख्य मंत्री श्री नितिश कुमार का नारा – ‘ मेडल लाओ नौकरी पाओं ’ को ध्यान में रखते हुए बिहार शरीफ खंदकपर स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के ग्यारह बेटियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया | जिसमे में कोमल कुमारी, सुमन कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंशिका पाल, राज लक्ष्मी एवं सोना कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया | रिया भारती एवं सुवर्ण पटेल को रजत पदक से नवाजा गया | वही अदिति पटेल, नैना कुमारी, एवं स्नेहा रानी ने कास्य पदक विजेताओं में अपना नाम दर्ज करवाया. इस अभूत्पूर्व सफलता के अवसर पर विद्यालय सचिव पंकज कुमार, निदेशिका खुशबू सिंह एवं प्रधानाचार्या ममता पाण्डेय ने छात्राओ को हार्दिक शुभकामनायें दी तथा उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पारितोषिक देकर उन्हें राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय खेल में भी अपना स्थान बनाने के लिए प्रेरित किया |

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger