• Sat. Jul 27th, 2024

टाउन हॉल में पाठशाला द्वारा सेमिनार का किया गया आयोजन ,सैकड़ो छात्र हुये शामिल

Jan 28, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क ।बिहाशरीफ का टाउन हॉल में पाठशाला द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया ।सेमिनार में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, इस मौके पर कोटा से आए दीपक सर और रितिक सर ने कहा कि नालंदा की पावन धरती पर आज मुझे आने का मौका मिला है जिससे हम काफी गौरवान्वित महसूश कर रहे है ।नालंदा पूर्व से ज्ञान की भूमि रही है और ऐसे में यहां के छात्रों को आज संबोधित करने का मौका मिला है । उन्होंने कहा कि कोटा का फिजिक्स वाला के नाम से सुप्रसिद्ध कोचिंग सेंटर का शाखा बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट में खुला है और छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करने के उद्देश्य से टोन हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया, सेमिनार के माध्यम से छात्रों को बताया गया कि आप जो डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं इससे सबसे पहले आपको फायदा होगा और उसके बाद समाज को, अगर इच्छा शक्ति हो तो आपको डॉक्टर इंजीनियर बनने से कोई रोकने वाला नहीं है बस जरूरत है लगन और मेहनत की ।बिहार शरीफ संस्थान के संचालक शिशुपाल पटेल ने बताया कि आब बिहार शरीफ के छात्र-छात्राओं को डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए कोटा जाने की जरूरत नहीं है वह सारी सुविधा आपके शहर बिहार शरीफ में ही उपलब्ध करा दी गई है । इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री डॉ आसुतोष कुमार के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद रहे ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger