सिटी न्यूज़ डेस्क।रोशनी का पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर सकुनत रोड स्थित संत ज़ेवियर गर्ल्स स्कूल के प्रांगन में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया, इस कार्यक्रम को रोचक एवं मनोरंजक बनाने के लिए अनेक प्रितियोगिताओ जैसे रंगोली प्रतियोगता, बंधन बार प्रतियोगता, दिया साज-सज्जा प्रतियोगता, कलश साज-सज्जा प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग नवम की मधुराज, सुप्रिया कुमारी, चांदनी कुमारी, सुहाना एवं नंदनी प्रथम स्थान प्राप्त किये, इसी वर्ग की अनीशा भारती, मोहिनी, आकांक्षा, सारा-ऐंजिला, समीक्षा, आमना तहजीब दूसरे स्थान पर विजय घोषित किये गए । वर्ग अष्टम की प्राची, दीपा वर्मा, मानसी सिंह, सोनाली, अराध्या तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किये गये । हैंगिंग लैंप प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम की राधिका सुमन प्रथम, प्रिंसी द्वितीय एवं आकांक्षा तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किये गये । कलश साज-सज्जा में वर्ग अष्टम की हिमानी प्रथम एवं आराध्या द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित किये गये । बंधन बार प्रतियोगिता में दामिनी, आरती एवं पलक प्रथम स्थान, रागिनी, साक्षी कुमारी, रेशमी को द्वितीय स्थान तथा ईशा एवं तहरीन को तृतीय स्थान प्राप्त किये गये । चित्रकला प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम की अनम एवं वर्ग द्वितीय की आदीबा एवं सिदरा को विजेता घोषित किये गये । दीपक साज-सज्जा प्रतियोगिता में वर्ग L.K.G. के सुगम सुमन, वर्ग U.K.G. के श्रेया सुमन, वर्ग प्रथम की पिहू राय, वर्ग द्वितीय की रितिका कुमारी, वर्ग तृतीय की आराध्या कुमारी, वर्ग चतुर्थ की अलीशा, वर्ग पंचम की रामशा, वर्ग षष्ठ की संस्कृति गुप्ता, वर्ग सप्तम की सगुप्ता परवीन, वर्ग अष्टम की दीपिका, वर्ग नवम की मायरा सिद्धिकी एवं वर्ग दसम की अदिति को प्रथम स्थान पर चयनित किये गए ।
इस ख़ुशी के अवसर पर विद्यालय सचिव पंकज कुमार एवं निदेशिकां खुशबू सिंह ने सभी शिक्षक एवं शिक्षकाओं तथा सभी सहकर्मियों को आकर्षक उपहार के साथ मिठाई प्रदान कर शुभकामनाएँ दिये ।